Lyrics
यीसु दुनिया में आया,
खुशिया मनाओ सारे,
उसके चरणों में आकर,
नजराने लाओ सारे।
जन्मा प्रभु तू मेरे लिए,
दुनिया में आया मेरे लिए,
स्वर्ग को छोड़कर धर्ती पे आया,
कुवारी से तूने जन्म लिया,
इंसान बना तू मेरे लिए,
दुनिया में आया मेरे.....
दुनिया के अंधेरों में था खोया,
जीवन की ज्योति तू बन गया,
तुझ में मसीह में बढ़ता जाऊं,
बीता है जो उसे भूल जाऊं,
रास्ता बना तू मेरे लिए,
दुनिया में आया.....
जिसने प्रभु तेरी ओर देखा,
जीवन की राह वो पा गया,
जन्म से तेरी उम्मीद मिली,
निराशा में आशा तू बन गया,
इंसा बना तू मेरे लिए,
दुनिया में आया.....
यीशु दुनिया में आया,
खुशिया मनाओ सारे,
उसके चरणों में आकर,
नजराने लाओ सारे,
बेटा है वो रब का,
मुक्तिदाता वो सबका,
उसकी महिमा के नगमें,
आओ मिल गाओ सारे।